रायपुर। पूरा देश कोरोना से जंग में जूझ रहा है। शासन प्रशासन से लेकर समाज के संवेदनशील लोग इस जंग में अपने स्तर से दिन रात कोरोना योद्धा के रूप में इस अदृश्य दानव से युद्धरत हैं। हिंदुस्तान एकजुट है इस विभीषिका से निपटने के लिए। जरूरतमंदों की मदद के लिए हर तरफ से हांथ उठ रहे हैं, बच्चे भी इसमें पीछे नहीं। आए दिन बच्चों द्वारा आर्थिक सहयोग की खबरें देखने सुनने को मिल रही हैं। बचपन के इन दिनों में गुल्लक में जमा किए गए पैसों को बच्चे निः स्वार्थ भाव से पीएम केयर्स फंड व मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे रहे हैं। कुछ ऐसा ही किया अपने तीसरे जन्मदिन के मौके पर टैगोर नगर में रहने वाले 3 वर्षीय बच्चे रियान गजवानी ने, जिसने अपने गुल्लक से 1265 रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया। रियान के इस कदम की चहूं ओर प्रशंसा हो रही है।
बता दें रियान ने अपने गुल्लक में ये पैसे जमा किए थे। कोरोना से जंग में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मासूम ने अपनी जमा पूंजी दान कर दिया। रियान के इस कदम से जहां उसके माता पिता काफी खुश हैं वहीं क्षेत्र में उसकी जमकर तारीफ हो रही है। इस मौके पर उनके परिवार में दादा डॉ गजवानी पिता जितेश गजवानी ने भी मासूम की हौंसला अफजाई करते हुए उसका जन्मदिन मनाया।