रायपुर। देशभर में लाॅकडाउन 2.0 को लागू किए जाने के पहले दिन ही भूपेश सरकार ने ऐहतियात के तौर पर एक और सख्त कदम उठाने का फैसला कर लिया है। इस फैसले के मुताबिक राज्य में दो दिनों का फूल लाॅक डाउन किया जाएगा। यह दो दिन 17 व 18 अप्रैल होंगे, जब प्रदेश में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा नजर आएगा, इससे पहले कल यानी 16 अप्रैल की शाम आम जनता को सूचित करने के लिए पूरे प्रदेश में मार्च पास्ट भी किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने लाॅकडाउन 2.0 में सख्ती के संकेत दिए हैं, जिस पर अमल करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस राज्य में लागू किए जाने का मन बना लिया है। इसके पीछे मंशा बेहद साफ है। कोरबा जिले के कटघोरा में 4 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच 23 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए, इनमें से 3 को डिस्चार्ज कर दिया गया है, वहीं 20 का उपचार जारी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि 20 अप्रैल तक सबकुछ सामान्य रहा, तो अन्य गतिविधियों के लिए अनुमति प्रदान की जाएगी, लेकिन एक भी मरीज सामने आया, तो सख्ती का दौर जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कटघोरा को लेकर जिस तरह के इंतजमात किए हैं, उसका परिणाम है कि कोरोना से दूसरे क्षेत्र प्रभावित नहीं हो पाए, वहीं बीते 24 घंटों के भीतर छत्तीसगढ़ का हाॅट स्पाॅट बन चुके कटघोरा से भी एक भी कोरोना पाॅजिटिव सामने नहीं आया है, इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव डाॅ. प्रसन्ना ने किया है। इन सुधरे हुए और नियंत्रित हालातों को से प्रदेश में सकारात्मक बयार भी बहने लगी है।
बिग ब्रेकिंग: पूरे प्रदेश में दो दिनों के लिए फूल लाॅक डाउन….. 17 व 18 अप्रैल को रहेगा सख्ती का आलम….. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सरकार का फैसला
Leave a comment