रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाॅकडाउन 2.0 को लेकर जनता के नाम संदेश दिया। उन्होंने बेहद साफ शब्दों में कहा कि लाॅक डाउन प्रदेश में यथावत रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 अप्रैल को इसका मूल्यांकन किया जाएगा और परिस्थितियों के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा। जिन जिलों में स्थिति नियंत्रित रहेगी, उन्हें गाइड लाइन के मुताबिक छूट दी जाएगी, लिहाजा अपने जिलों में इसका पूर्णतया पालन करें। कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए नियमित रूप से माॅस्क पहने, हाथों को लगातार धोते रहें और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते रहें।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि अधिकांश के जीवन में यह पहला अवसर है कि जब इस तरह की संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए संयम बरतने के साथ ही नियमों के पालन की काफी आवश्यकता है। इसके अलावा भी मुख्यमंत्री बघेल ने जनता के नाम में काफी कुछ कहा। जानिए के लिए सुनिएं-