नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने आज देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर नई विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह 8 बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के अब तक कुल 11,439 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के कारण 38 मौतें हुई हैं, वहीं इस दौरान 1076 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में अब तक कुल 377 लोगो की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। भारत में कुल 1,305 लोग अब तक ठीक हो गए हैं। 9,756 लोगों का इलाज जारी है। सबसे ज्यादा मामले अभी तक महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां अभी तक 2,687 मामलों की पुष्टि हो गई है। इसके बाद दिल्ली में 1,561 और तमिलनाडु में 1,204 मामलों की पुष्टि हुई है।
20 अप्रैल के बाद खुलेंगे बैंक, एटीएम
गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन के मुताबिक बैंक शाखाएं और एटीएम, बैंकिंग परिचालन के लिए आईटी विक्रेता, बैंकिंग संवाददाता, एटीएम संचालन और नकदी प्रबंधन एजेंसियों को 20 अप्रैल के बाद खोला जा सकता है।
कृषि से जुड़ी गतिविधियों पर रोक नहीं
गृह मंत्रालय की जारी गाइडलाइन के मुताबिक सभी कृषि और बागवानी से जुड़ी गतिविधियां 20 अप्रैल के बाद पूरी तरह से काम करेंगी। इनमें एपीएमसी द्वारा संचालित मंडियों या राज्य अथवा केन्द्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित, राज्य व केंद्रशासित प्रदेशों के द्वारा या उद्योग द्वारा प्रत्यक्ष विपणन संचालन, सीधे किसानों या किसानों के समूह, एफपीओ सहकारी समितियों आदि शामिल होंगे।
देश में सभी स्कूल-कॉलेज,सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल 3 मई तक बंद
नई गाइडलाइन के मुताबिक सभी शैक्षणिक, प्रशिक्षण संस्थान आदि बंद रहेंगे। टैक्सी (ऑटो और साइकिल रिक्शा सहित) और कैब एग्रीगेटर्स की सेवाएं 3 मई तक प्रतिबंधित रहेंगी। सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर, बार आदि भी तीन मई तक बंद रहेंगे।
देश भर में 3 मई तक यात्री रेल, विमान, बस और मेट्रो सेवाएं बंद
देश में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर आज जारी गाइडलाइन के मुताबिक 3 मई तक सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा (सुरक्षा उद्देश्यों को छोड़कर), यात्री ट्रेनों (सुरक्षा उद्देश्यों को छोड़कर), सार्वजनिक परिवहन के लिए बसें, मेट्रो रेल सभी बंद रहेंगी।