दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने एक बार फिर जवानों को नुक्सान पहुंचन के लिए कैंप के पास ही आईडी बम प्लांट कर रख था. जिसे जवानों ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया यह पूरी घटना कोंडासावली कैंप के पास की है इस बात कि पुष्टि CRPF डीआईजी डीएन लाल ने की है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2020/04/WhatsApp-Image-2020-04-16-at-13.27.04-1-300x225.jpeg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2020/04/WhatsApp-Image-2020-04-16-at-13.27.04-251x300.jpeg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2020/04/WhatsApp-Image-2020-04-16-at-13.27.02-233x300.jpeg)
दरअसल कोंडासावली स्थित सीआरपीएफ 231 बटालियन का कैम्प अरनपुर और जगरगुंडा के बीच घने जंगलों में पड़ता है. जहाँ मलंगीर एरिया कमेटी के नक्सलियों और जगरगुंडा इलाके के नक्सली दोनों की पकड़ मजबूत है. नक्सली लगातार बम प्लांट कर जवानों को फंसाने की रणनीति भी बनाते रहते हैं. नक्सलियों ने पेड़ भी गिरा रखा है. इलाके में जवान अब सर्चिंग में लगे हुए है. सेटेलाइट फोन से जवानों ने डीआईजी को सूचना दी है.