नई दिल्ली। देश में इन दिनों कोरोना वायरस से जंग के लिए लाॅक डाउन 2.0 जारी है और इस दौरान अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान को रोकने की कोशिशें भी कहीं कमतर नजर नहीं आ रही है। देश में लॉकडाउन की मियाद बढ़ने के बाद अर्थव्यवस्था को विचलित होने से बचाने के लिए केंद्र सरकार कुछ नया कदम उठाने की दिशा में भी विचार कर रही है। इन संवेदनशील परिस्थितियों में रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया।
आरबीआई गवर्नर ने इस बीच एक बड़ा ऐलान करते हुए रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती का ऐलान किया है जिसे तत्काल लागू किए जाने की बात उन्होंने कही है। इस घोषणा के बाद रिवर्स रेपो रेट 4 प्रतिशत से 3.75 प्रतिशत पर आ जाएगी। यह वो दर है जिस पर रिजर्व बैंक, बैंकों को लोन देता है। वहीं रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी बड़ी घोषणा के बाद देश के सभी बैंकों को काफी बड़ा लाभ मिलने का अनुमान है साथ ही बैंकिंग प्रणाली में आई गिरावट में सुधार के भी आसार हैं।
गवर्नर ने रिजर्व बैंक की तरफ से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि देश में कैश की कमी नहीं होने दी जाएगी। फाइनेंशल स्ट्रेस को कम करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। नबार्ड, सिडबी जैसे सेक्टर्स को 50 हजार करोड़ की मदद का ऐलान किया गया है।