बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने महिला दलाल सहित 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाएं काफी समय से यहां सक्रिय थीं। पुलिस सभी आरोपियों की प्रोफाइल खंगालने में जुटी है। सरकंडा पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की पिछले काफी समय से इस इलाके में सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को पुलिस ने छापा मारा।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 महिलाओं और एक युवक को दबोचा है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान, 4 मोबाइल और 2 स्कूटी बरामद की हैं । पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।