रायपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है। इस दौरान सरकार ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। वहीं, कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने केंद्र से मेडिकल समान और कोरोना महामारी के समय बचाव के लिए उपयोग किए जाने वाले मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट, वेंटीलेटर और दवाइयों पर जीसटी में छूट दी जानी चाहिए है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अपनी बात कही है।
![](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2020/04/GST.jpg)
गौरतलब है कि बीते दिनों केंद्र से छत्तीसगढ़ को अक्टूबर-2019 से मार्च-2020 के लिए जीएसटी क्षतिपूर्ति के रूप में भारत सरकार से एक हजार 896 करोड़ रूपए मिलने थे। इनमें से 8 अप्रैल को 341 करोड़ 56 लाख 50 हजार रूपए 7 अप्रैल को जारी कर दिए गए हैं। जीएसटी क्षतिपूर्ति के तौर पर केन्द्रीय वित्त मंत्रालय से प्रदेश को अभी भी एक हजार 554 करोड़ 43 लाख 50 हजार रूपए मिलने बाकी है।