रायपुर। अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब ले जाते रायपुर के दो पुलिस कांस्टेबल को राजिम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी कांस्टेबलों को एसएसपी रायपुर शेख आरिफ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार राजिम के पंडित श्यामाचरण शुक्ल चैंक के पास राजिम पुलिस ने चेकिंग पॉइंट बनाया है। गुरुवार देर रात 11 बजे के करीब होंडा साइन बाइक क्रमांक सीजी 04 डीवाई 1142 को रोककर जब दोनों से पूछताछ करते हुए उनके पास रखे स्लेटी संतरा रंग के बैग की तलाशी ली, तो उसमें रखे प्लास्टिक जरकीन और 2-2 लीटर के पानी बोतल में कुल 11 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई थी। इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लेकर थाना लाया। यहाँ पूछताछ में दोनों ने अपना नाम दीपक आडिल निवासी टिकरापारा रायपुर और बलराम सिंह ठाकुर निवासी सिविल लाइन रायपुर बताते हुए खुद को रायपुर में पदस्थ पुलिस कांस्टेबल बताया। दोनों की इस जानकारी से हैरान थाना प्रभारी विकास बघेल ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए दोनों आरोपियों के पुलिस कांस्टेबल होने की तस्दीक की गई। . मालूम हुआ कि दोनों में से एक पुलिस लाइन जबकि दूसरा कबीर नगर थाने में पदस्थ है।
इसके बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध अवैध शराब परिवहन किए जाने के लिए आईपीसी की धारा 34(2) और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तारी की गई। इधर गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल ने मामले से रायपुर एसएसपी आरिफ शेख को अवगत कराया। इसके बाद दोनों आरोपियों को राजिम पुलिस ने गरियाबंद जेल दाखिल कर दिया। जबकि रायपुर एसएसपी आरिफ शेख द्वारा दोनों को निलम्बित कर दिया।
महुआ शराब के परिवहन में धराए दो पुलिस कांस्टेबल….. राजिम पुलिस ने किया गिरफ्तार….. रायपुर एसएसपी ने किया निलंबित
Leave a comment