रायपुर। भारतीय वायु सेना का सी 130 हरक्यूलिस विमान तांब्रम से उड़ान भरने के बाद आज रायपुर में लैंड हुवा। बता दें कि यह विमान छत्तीसगढ़ के लिए कोविड-19 के संबंधित चिकित्सा राहत सामग्री लेकर आया था। विमान स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में लैंड हुआ, उसके बाद लखनऊ के रवाना हो गया. रायपुर के लिए आए हुए सामान में आईसीएमआर द्वारा भेजे गए टेस्टिंग किट भी शामिल है। राहत कार्य हेतु आए सामग्री का कुल वजन 55 किलो है, इन्हें तीन बड़े-बड़े कार्टन में बंद कर पार्सल भेजा गया है। गौरतलब है कि राहत उड़ानों की कड़ी में यह 6वीं उड़ान थी जो रायपुर एयरपोर्ट पर आया, इसके पहले 28 मार्च को दो और 6 अप्रैल 13 अप्रैल और 17 अप्रैल को एक-एक उड़ान रायपुर विमानतल पर उतरे हैं।