रायपुर। कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन में प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक और बड़ी राहत दी है। राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को हाफ योजना का लाभ पहले से मिल रहा है, लेकिन सरकार ने एक और बड़ी सौगात दे दी हैं। दरअसल जारी लॉकडाउन में बिजली बिल की रीडिंग इस महीने नहीं होगी। जिसके चलते अब लोग 2 माह का बिल दो भागों में जमा कर सकेंगे।
![](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2020/04/PCC.jpg)
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश सरकार की हाफ योजना को लेकर ट्वीट किया है। बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन में बिजली बिल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। योजना के अनुसार उपभोक्तओं को बिजली बिल दो महीनों के हिसाब से दो भागों में दिया जाएगा। वहीं हाफ योजना के तहत दोनों माह का बिजली बिल मिलाकर 800 यूनिट पर हाफ बिल का लाभ मिलेगा। सरकार की इस योजना से प्रदेश के 50 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। फिलहाल इस योजना को लेकर किसी तरह की जानकारी और शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर उपभोक्ता कॉल कर सकते हैं।