बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बेहद ही मार्मिक खबर सामने आ रही है. तेलंगाना से चलकर छत्तीसगढ़ आ रहे प्रवासी मजदूर में से एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि यह बच्ची की मौत डिहाइड्रेशन की वजह से हुई है. जानकरी के अनुसार यह बच्ची बीजापुर के आदेड़ गाँव कि रहने वाली थी. बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम कर उसके परिजन को सौप दिया गया है .
दरअसल 12 साल की लड़की रोजगार की तलाश में तेलंगाना पेरूर गांव गई हुई थी. लॉक डाउन में फंसे होने के बाद अपने 14 साथीयों के साथ 3 दिन लगातार तेलंगाना से सफर करते हुए बीजापुर के जंगलों में मोदकपाल में पहुंचते ही अपना दम तोड़ दिया.
इधर प्रशासन को इस बात की जानकारी मिलते ही तेलंगाना से सफर करते हुए आ रहे मजदूरों को क्वॉरेंटाइन कर दिया। वही बच्ची के पिता आंदुराम मडकम और माता सुकमती मड़कम को बच्ची मृत होने की सूचना मिली तो बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचे. बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया हालांकि रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी कि बच्ची की मौत किस वजह से हुई.