रायपुर। दिन के समय डूमरतराई बाजार में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए इस थोक बाजार को रात में खोले जाने का फैसला आगामी आदेश तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। कलेक्टर रायपुर एस. भारतीदासन ने यह आदेश जारी किया था कि 21 अप्रैल की रात से डूमरतराई थोक बाजार खोला जाएगा और सुबह 6 बजे बंद कर दिया जाएगा, लेकिन फिलहाल इस आदेश को टाल दिया गया है, वह भी आगामी आदेश तक के लिए।
राजधानी में सब्जी बाजार को लेकर असमंजस का दौर लगातार जारी है। पहले साइंस काॅलेज मैदान में थोक और चिल्हर दोनों बाजार खोला गया, लेकिन उसे बंद करना पड़ा, जिसे रावणभांटा स्थानानांतरित किया, पर यहां पर भी वही हाल दिखा, लिहाजा इसे भी बंद करना पड़ा। अब जब डूमरतराई में थोक मंडी लगाई गई, तो वहां भी सोशल डिस्टेंशिंग तार-तार हो गया। हालांकि साइंस काॅलेज मैदान में जो व्यवस्था बनाई गई है, बनिस्बत अब तक की तमाम व्यवस्थाओं से बेहतर नजर आ रहा है।
बहरहाल राजधानी में सब्जियों के लिए आॅनलाइन सुविधा शुरू हो चुकी है। भूपेश सरकार ने इसके लिए बकायदा वेबसाइट भी जारी कर दिया है, जिसमें रजिस्ट्रेशन लेकर घर बैठे सब्जियां मंगाई जा सकती हैं।
नहीं खुलेगा आधी रात के बाद डूमरतराई बाजार….. पूर्व आदेश को किया गया निरस्त…… उमड़ी भीड़ को देखकर लिया फैसला
Leave a comment