कोरबा। पेट की आग इंसान को मरने पर भी मजबूर कर देती है, यह एक कड़वा सच है, जिससे इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसा ही एक मामला कोरबा जिला के हसदेव नदी के पास का आया है। एक महिला अपने पड़ोसी जानकार युवक के साथ मिलकर नदी के पास खान के भीतर जाकर कोयला निकालने का प्रयास कर रही थी, इसी दौरान रेत का ढे़र धसक गया और पूरा मलबा दोनों पर आ गिरा। मिली जानकारी के मुताबिक शहर के पुरानी बस्ती माझी मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय लक्ष्मीन मांझी और पड़ोस में ही रहने वाला 22 वर्षीय शिवलाल मांझी रात को हसदेव नदी के निकट अवैध रूप से कोयला खोदकर निकाल रहे थे । अचानक ऊपर से भारी मात्रा में रेत खिसक गई और दोनों भाग नही सके ,मलबे के नीचे दब गए। बुधवार की सुबह दोनों की मौत की खबर आग की तरह फैल गई। शव को रेत से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुँचे परिजन शव को देख बिलखने लगे। यहाँ बताना होगा कि कई ऐसे परिवार है जो कोयला बेच कर ही अपना जीवकोपार्जन करते हैं।