रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर एक निजी चैनल के पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। रायपुर व बिलासपुर में एफआईआर के बाद तो प्रदेश में संगठन पदाधिकारियों ने पूरे 28 जिलों में 101 एफआईआर अब तक दर्ज करवायी है और उन्हे तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
यह एफआईआर गोस्वामी द्वारा एक टीवी कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के विरुद्ध विधि-विरुद्ध टिप्पणी करने एवं फेक न्यूज की शिकायत के आधार पर की गई हैं। विवेचना के दौरान आरोपी अर्णब गोस्वामी को सीआरपीसी की धाराओं के अंतर्गत आज-कल में नोटिस भेजी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोस्वामी के बयान को लेकर तीखा ट्वीट किया था। इसके बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम व मंत्री टीएस सिंहदेव ने कल सिविल लाइन थाने में अर्णब के खिलाफ एफआईआर करवायी थी। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की कोशिश अर्णब की ओर से की जा रही है।
Big Breaking : छग के सभी 28 जिलों में अर्नब के खिलाफ एफआईआर…. अब तक 101 मामले हुए दर्ज….. तत्काल गिरफ्तारी की उठ रही मांग
Leave a comment