छुरा । गरियाबंद जिला अंतर्गत छुरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत हरदी के खेत खलिहान में तड़के सुबह गुब्बारे की तरह एक वस्तु उड़ते हुए गिरा। इस उड़ती हुई चीज को देखने ग्रामीण उसके पीछे दौड़े, लेकिन दहशत में थे। बताया जा रहा है कि पूरे गांव से निकलते वह वस्तु खेतों में जा गिरी। ग्रामीणों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया, उसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई।
![](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2020/04/unknown2-1024x485.jpeg)
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि ग्रामवासियों ने जिस वस्तु के आकाश से गिरने की जानकारी दी है, उसमें दो डिब्बानुमा है, और और उस पर आरएसजी – 20 ए लिखा हुआ है। प्रथम दृष्टया कुछ समझ नहीं आया है। पुलिस ने गिरे हुए सामान को जप्त कर लिया और उसके बारे में जानने का प्रयास जारी है। दूसरी तरफ पूरे इलाके के ग्रामीणों में दहशत स्वाभाविक है, क्योंकि इस समय पूरा देश संक्रमणकाल से गुजर रहा है, जिसकी वजह से प्रत्येक चीज संदेहास्पद नजर आ रही है।