रायपुर। टीवी मीडिया रिपब्लिक भारत के चीफ अर्नब गोस्वामी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में एफआईआर का सिलसिला चल पड़ा है। राजधानी में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बाद रायपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने भी एफआईआर दर्ज कराई थी, अब कांकेर के 6 थानों में इसी मामले को लेकर अर्नब गोस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
इस मसले को लेकर आरोप लगाया गया है कि अर्नब ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी की है। ऐसा कर उन्होंने सांप्रदायिक भावना को भड़काने की कोशिश की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तंभ होता है और तटस्थ होता है, लेकिन गोस्वामी ने जिस ढंग से पूरे देश में सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया है, धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं, यह घोर निंदनीय है।
वहीं दूसरी एफआईआर राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने को लेकर की गई है। इस एफआईआर में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा है कि रिपब्लिक टीवी पर उसके संपादक अर्नब गोस्वामी ने राहुल गांधी द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस में कोरोना वायरस रोग के रोकथाम के लिए दिये गये सुझावों को गलत ढंग से पेश कर उनकी तरफ से झूठी खबर अपने चैनल में प्रसारित किया गया है। जो केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3, 4 के तहत कोविड 19 रोग की रोकथाम के लिए जारी किये गये केन्द्र एंव राज्य सरकार के द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किया गया है कि कोविड 19 के संदर्भ में कोई भी अफवाह या गलत समाचार प्रकाशित और प्रसारित नहीं करेगा के आदेशों का उल्लघंन है।
रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के एडिटर अर्नब गोस्वामी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर अभद्रतापूर्ण टिप्पणी करने पर कांकेर जिले के अलग-अलग थाने में शिकायत हुई है। कांकेर एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर का कहना है जिले के कोयलीबेड़ा, अंतागढ़ और नरहरपुर समेत 6 थानों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के एडिटर अर्नब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए हैं। जिसमें अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्राप्त आवेदन पर विवेचना के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।