गरियाबंद। गरियाबंद में एक सीआरपीएफ जवान ने खुदकुशी कर ली, जवान को ऐसा आत्मधाती फैसला लेने पर क्यों मजबूर होना पडा फिलहाल इसका पता नही चल पाया है, जवान के शव को पीएम के बाद उसके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है, पुलिस ने मार्ग कायम कर जॉच शुरु कर दी है। हालांकि इस मामले में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक वह काफी दिनों से मानसिक तनाव में था, लेकिन इसके पीछे वजह क्या थी, इसका पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार जवान रावदा लतचाना सीआरपीएफ की 65 बटालियन का जवान था और फिलहाल कुल्हाडीघाट कैंप में पदस्थ था, बीती रात 2 बजे साथियों ने उसे सकुशल देखा था, मगर आज सुबह डायनिग हाल के छज्जे में उसका शव लटका मिला, 31 वर्षीय रावदा ने छज्जे में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली है, घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी सुखनंदन राठौर मौके पर पहुंचे, उन्होने बताया कि रावदा आन्ध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का रहने वाला था, जवान का शव उसके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है, जवान ने ऐसा आतमधाती कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका खुलासा नही हो पाया है, जवान के मानसिक तनाव में होने की जानकारी सामने आ रही है।