राजिम। राजिम थाना परिसर में बने पुलिस बैरक की पहली मंजिल से गिरकर बीती रात एक आरक्षक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बालेश्वर सिंह सिदार गरियाबंद पुलिस लाइन में पदस्थ था, जिसे पिछले सप्ताह कोविड 19 की ड्यूटी में राजिम थाना भेजा गया था। आरक्षक बुधवार दोपहर 2 से रात 10 बजे तक राजिम के चैबेबांधा मोड़ के पास ड्यूटी पर तैनात था। इसके बाद बैरक लौटकर खाना खाने के बाद पहली मंजिल पर बने बिना ग्रिल के मुंडेर पर बैठकर फोन पर अपने परिजनों से बात भी की, इस दौरान साथी आरक्षक ने उसे टोका भी, लेकिन वह नहीं माना। रात साढ़े 12 बजे बैरक के नीचे कुत्तों के लगातार भौंकने की आवाज सुनकर जब पुलिसकर्मियों ने जाकर देखा तो आरक्षक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था। उसे तत्काल राजिम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि मृतक रात को गर्मी के चलते फिर से मुंडेर पर बैठा होगा और इसी दौरान आई झपकी से वह नीचे जा गिरा। फिलहाल मृतक के शव का पंचनामा कर पुलिस अभिरक्षा में उसके गृह ग्राम जांजगीर के डभरा थाना क्षेत्र स्थित पुटीडीह भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।