रायपुर। छग कोरोना पीड़ितों से मुक्त होने में अब महज 6 कदम पीछे है। कुल 36 में से 30 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। देश के अन्य राज्यों में जहां कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ में पाॅजिटिव पाए गए मरीजों के स्वस्थ होने का क्रम लगातार बरकरार है। बीती रात दो और मरीज स्वस्थ हुए, जिन्हें आज सुबह रायपुर एम्स से डिस्चार्ज किया गया। रायपुर एम्स प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि शेष बचे 6 मरीजों की स्थिति में भी लगातार सुधार हो रहा है, लिहाजा किसी तरह की चिंता की आवश्यकता नहीं है।
खतरा पूरी तरह नहीं टला
दो राय नहीं कि छग कोरोना मुक्त होने की तरफ लगातार अग्रसर है और प्रदेश के लोग बेहद सौभाग्यशाली हैं कि बीते सप्ताहभर के भीतर एक भी नया केस सामने नहीं आया है। इसके बाद भी इस बात का ध्यान रखना सभी के लिए जरूरी है कि खतरा अभी भी पूरी तरह से टला नहीं है। लिहाजा प्रदेश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि इस संयम को बनाए रखें, दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते रहें और सोशल डिस्टेंशिंग को बनाए रखें, अन्यथा इस जानलेवा बीमारी को लौटने से रोक पाना दूभर हो जाएगा।