कांकेर। कांकेर पुलिस ने नक्सलियों के एक बडे़े शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है। दो गाड़ियों में पांच लोग जिसमें पीएमजीएसवाय का ठेकेदार भी शामिल था, माओवादियों के लिए सामान पहुंचाने जाते वक्त धरे गए हैं। इन शहरी माओवादियों से ब्रांडेड और प्लास्टिक के जूते, वाॅकी-टाॅकी, इलेक्ट्रिक वायर, टेप सहित और भी कई सामान बरामद किए गए हैं। इस मामले का खुलासा पुलिस कप्तान एमआर अहिरे ने किया है।
![](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2020/04/naxali-24-04-650x1024.jpeg)
![](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2020/04/24-04.jpeg)