दुर्ग। पाटन क्षेत्र के अमेरी गांव के सरपंच आशीष चंद्राकर ने खुदकुशी कर ली है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि खुदकुशी करने से पहले सरपंच आशीष ने अपने दोस्तों को वाट्सअप पर मैसेज किया है, साथ ही घटना स्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। सुसाइड नोट में आशीष ने पूर्व सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतक सरपंच ने सीएम भूपेश बघेल से पूर्व सरपंच के भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मांग की है।
वहीं, दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरपंच की खुदकुशी पर शोक व्यक्त करते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। कौशिक ने कहा है कि पंचायती राज दिवस के दिन सरपंच की खुदकुशी की घटना बेहद दुखद है। इस घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए। वहीं, भाजपा ने तीन सदस्यी जांच दल का भी गठन किया है।
पंचायती राज दिवस के दिन फांसी पर झूला सरपंच…. मौके से मिला सुसाइडल नोट….. सीएम से पूर्व सरपंच और सचिव की जांच की रखी मांग
Leave a comment