रायपुऱ। लॉकडाउन में थोड़ी ढील देने के बाद राजधानी की सड़कों पर भीड़ बढ़ने लगी है। पुलिस अब सभी चैक चैराहों पर चेकिंग बढ़ा दी है और बिना मास्क और हेलमेट के घर से निकलने वालों पर जुर्माना लगा रही है। बाइक में दो और कार में दो से ज्यादा लोगों के सवार होने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। बता दें प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन में राहत देकर कुछ और आवश्यक दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। दुकानें दोपहर 2 बजे तक खोले जा रहे हैं।
इस दौरान सड़कों पर लोगों की भीड़ भी उमड़ने लगी है। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है। लॉकडाउन अभी 3 मई तक जारी है, लेकिन इस बीच मिल रही थोड़ी राहत से लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पहले भी राजधानी रायपुर और बिलासपुर में मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना लगाया जा चुका है।
राजधानी में बगैर माॅस्क निकले तो….. एटीएम से करना होगा 100 रुपए का भुगतान….. चारों तरफ पुलिस कर रही चौकसी
Leave a comment