दोरनापाल (सुकमा). कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. आदिवासी बीहड़ अंचलों में बड़ी मुश्किल से लोगों तक राशन और अन्य जरूरत की चीजें पहुंचाई जा रही है. ऐसे में भी खुद को आदिवासियों का हितैषी बताने वाले माओवादियों का उत्पात जारी है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2020/04/WhatsApp-Image-2020-04-24-at-13.21.14-3-169x300.jpeg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2020/04/WhatsApp-Image-2020-04-24-at-13.21.14-2-169x300.jpeg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2020/04/WhatsApp-Image-2020-04-24-at-13.21.14-1-300x137.jpeg)
दोरनापाल-जगरगुण्डा मार्ग पर माओवादिओं ने बीती रात सड़क काट कर आवागमन को ठप कर दिया है. बड़े वाहनों की आवाजाही जहां बंद हो गई है, वहीं दोपहिया वाहन किसी तरह गड्ढों को पार कर आजा रहे हैं. रास्ते में कई जगह माओवादियों की कोंटा एरिया कमेटी ने पर्चे फेंककर सीएए का विरोध भी किया है.