रायपुर। लॉक डाउन के बीच केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने प्रदेश के मुख्य सचिव आरपी मंडल से चर्चा की। इस दौरान आरपी मंडल ने प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को छत्तीसगढ़ वापस लाने को लेकर चर्चा की गई। प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने कहा कि इस संबंध में कहा कि राज्यों के साथ चर्चा की जा रही है, 27 अप्रैल तक सरकार फैसला ले सकती है। बता दें कि 27 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी देशभर के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर कोरोना और लॉक डाउन की स्थिति पर चर्चा करेंगे। वहीं, प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रवासी मजदूरों को दूसरे राज्यों से वापस लाने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी है।