गरियाबंद। डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर अमल शुरू हो गया है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में लगातार तैनात पुलिस जवानों से लेकर अधिकारी स्तर के पुलिस वालों ने अपना सैंपल जांच के लिए दे दिया है। पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के निर्देश पर एएसपी सुखनंदन राठौर, एसडीओपी संजय धु्रव, आर आई उमेश राय, थाना प्रभारी आरके साहू सहित 50 से अधिक जवानों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है। इसकी रिपोर्ट 72 घंटे बाद आएगी।
बीते एक माह से प्रदेश के हर हिस्से में पुलिस अधिकारी और जवान सार्वजनिक स्थानों पर ड्यूटी कर रहे हैं। साथ ही ऐसे लोगों के भी संपर्क में आ रहे हैं, जिन्हें संदेह के चलते क्वारेंटाइन किया गया है, या फिर जो लोग कोरोना वायरस की वजह से अस्पताल दाखिल किए गए हैं। इन जवानो तथा अधिकारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर फ्रंट लाइन पर रहकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने नियमों का पालन करवाने में खास भूमिका का निर्वहन किया है। लिहाजा इनकी जांच को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि पुलिस अधिकारियों और जवानों को महफूज रखा जा सके।