रायपुर। राजस्थान के कोटा से छात्र-छात्राओं को लौट रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आग की तरह फैल गई थी। इस मामले को लेकर साथ चल रहे नोडल अधिकारी मुकेश कोठारी से ग्रेंड न्यूज ने चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि चलती बस में अचानक ब्रेक लगाने की वजह से एक छात्रा को मामूली चोट आई है। किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई है। सभी बच्चे सकुशल हैं, किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। नोडल अधिकारी कोठारी ने बताया कि बस में कुल 28 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
खबर यह उड़ रही थी कि कोटा से छा़त्र-छात्राओं को लेकर लौट रही एक बस को किसी ट्रेलर ने ठोकर मार दिया है। नोडल अधिकारी कोठारी ने इसे कोरी अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि बस में सवार छात्र-छात्राएं लंबी यात्रा की वजह से निढ़ाल बैठे हुए थे। चूंकि बसें रफ्तार से चल रही हैं, इस बीच ब्रेक लगने से बस में सवार छात्र-छात्राओं को झटका जरूर लगा है, लेकिन किसी तरह की दुर्घटना जैसी कोई भी बात नहीं है।