रायपुर। कोरोना वायरस की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र-छा़त्राओं ने अब राहत की सांस ली है। जल्द ही सभी बच्चे छत्तीसगढ़ पहुंच जाएंगे। जितनी बेसब्री उन्हें छत्तीसगढ़ पहुंचने की है, उतनी ही व्याकुलता से उनके परिजन भी अपने बच्चों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद इन सभी छात्र-छात्राओं को 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रखा जाएगा।
कोटा से लौट रहे इन छात्र-छात्राओं की सभी सुविधाआंे का पूरा ख्याल भूपेश सरकार ने रखा है। उनके खाने-पीने से लेकर यात्रा में किसी तरह की दिक्कत ना हो, इन बातों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसके अलावा ऐसी बसें भेजी गईं, जिसमें यात्रा के दौरान इन बच्चों को किसी तरह की तकलीफ ना हो। आइए सुनते हैं यात्रा के दौरान छात्राओं ने क्या कहा –
Breaking: कोटा से लौट रही छात्राओं ने सरकार का जताया आभार…… कहा हमारे लिए कराई गई सारी व्यवस्थाएं हैं बेहतर
Leave a comment