रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि वह केंद्र से मांग करेंगे कि स्पेशल ट्रेन की मदद से मजदूरों को उनके घर वापस भेजा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूर वापस आएं। देश में लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा खराब स्थिति मजदूरों की है। आनन- फानन में किए गए लॉकडाउन से लाखों-करोड़ों लोग घर से दूर अलग-अलग प्रदेशों के विभिन्न जिलों में फंसे हुए हैं। बड़ी तादाद में मजदूर पैदल यात्रा कर अपने घर पहुंचने की कोशिश में जान भी गंवा चुके हैं। काम नहीं होने की वजह से वे किसी तरह अपने घर पहुंचाना चाहते हैं, जिसके लिए केंद्रीय स्तर पर उन्हें मदद की दरकार है।
मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ की एक किशोरी की 100 किलोमीटर पैदल चलने के कारण हुई मौत का उदाहरण पेश करते हुए कहा, कि देश के विभिन्न हिस्सों में इस तरह की दुगर्ति के शिकार मजदूर हो रहे हैं। मजदूरों की इस हालात पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र से वाजिब मांग की है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि वह केंद्र से मांग करेंगे कि स्पेशल ट्रेन की मदद से मजदूरों को उनके घर वापस भेजा जाए, मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूर वापस आएं।