रायपुर। रायपुर एम्स से एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। कटघोरा के कुल 27 में 25 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं, अब शेष बचे दो की भी पूरी तरह से स्वस्थ होने की खबर एम्स प्रबंधन ने दी है। इसके साथ ही छग का हाॅट स्पाॅट बना कटघोरा अब पूरी तरह कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के मामले में निरंक हो गया है। रायपुर एम्स में अब केवल दो मरीज ही एक्टिव हैं, जिसमें से एक नर्सिंग अधिकारी है और दूसरा सूरजपुर जिले का बुजुर्ग, जो मूल रूप से झारखंड का निवासी है। वहीं सूरजपुर के 9 और जशपुर के एक शख्स जिनकी रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, उनके आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट आज सामने आने की उम्मीद है, जिसके बाद स्पष्ट हो पाएगा कि वे कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, या फिर पहली रिपोर्ट उनकी गलत आई थी।
बता दें कि जिन दो मरीजों को आज रायपुर एम्स से डिस्चार्ज करने की तैयारी है, उसमें एक वही गर्भवती महिला है, जिसकी एक 9 माह की दुधमुंही बच्ची है, जिसकी पूरी देखभाल का जिम्मा एम्स की नर्सेस ने उठाया हुआ है। करीब 14 दिनों के बाद जाकर मां अपनी मासूम को अपनी गोद में ले पाएगी। हालांकि डिस्चार्ज किए जाने के बाद भी मरीजों को 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।