रायपुर। राजधानी में पीलिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के साथ इलाके भी बढ़ रहे हैं। आमापारा और पुरानी बस्ती इलाके बाद अब पंडरी में मोवा क्षेत्र में भी पीलिया ने दस्तक दी है। यहां एक महिला की मौत हुई है। वहीं आज सुबह तेलीबांधा निवासी एक और महिला ने दम तोड़ दिया। दोनों की मौत पीलिया से होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। इधर मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य अफसरों में हड़कंप मचा गया। बता दें कि जिन इलाकों में पीलिया के मरीज मिले है। उन इलाकों में अभी मरीजों के इलाज के साथ पाइप लाइन बदलने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण काम जल्दी पूरा नहीं हो पा रहा है।
राजधानी के जिला अस्पताल में अभी पीलिया मरीज भर्ती है। अब तक जो ठीक हो चुके हैं उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। लेकिन इसका खतरा लगातार बना हुआ है। जिन परिवारों में पीलिया हुआ है, उनके परिवार के अन्य सदस्यों में भी पीलिया के लक्षण दिख रहे हैं।