छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार से शराब की ‘होम डिलीवरी’ यानी घर पहुंचाने की सेवा शुरू करने का फ़ैसला लिया है.
इसके लिये प्लेसमेंट एजेंसियों से ‘डिलीवरी ब्वॉय’ की भी नियुक्ति करने के आदेश जारी किये गये हैं.
राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा, “कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ज़रूरी है. इसलिये हमने शराब की घर पहुंचाने की सेवा का फ़ैसला लिया है. फ़िलहाल यह सेवा बड़े शहरों में लागू की जायेगी.”
कवासी लखमा के अनुसार ग्राहक अपनी पसंद की शराब का आर्डर मोबाइल फ़ोन से दे सकेंगे. इसके बाद सरकार न्यूनतम डिलीवरी शुल्क लेकर उनके घर तक शराब पहुंचाने का काम करेगी.