रायपुर। राजधानी में कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार तैनाती दे रहे पुलिस अधिकारियों और जवानों की कोविड-19 टेस्ट का सिलसिला शुरू हो चुका है। सिविल लाइन स्थित सामुदायिक भवन में मेडिकल स्टाॅफ ने इन पुलिस अधिकारियों और जवानों का सैंपल लेना शुरू कर दिया है।
विदित है कि राज्य के डीजीपी डीएम अवस्थी ने अपने मातहत सभी अधिकारियों और पुलिस के जवानों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता दिखाई थी, और इनके कोरोना जांच को लेकर आदेश दिया था। उनके आदेश के बाद से पूरे प्रदेश में पुलिस अधिकारियों और जवानों की लगातार जांच का सिलसिला जारी है। अब तक में एक मात्र सिपाही कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है, शेष सभी सुरक्षित हैं। इसी कड़ी में आज राजधानी पुलिस का भी सैंपल लिया गया।
सिविल लाइन स्थित सामुदायिक भवन में एएसपी सिटी पंकज चंद्रा, एएसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, सीएसपी सिविल लाइन नसर सिद्धकी, सीएसपी आजाद चैक सुनील शर्मा, टीआई सिविल लाइन सुशांतो बेनर्जी सहित बड़ी तादाद में अधिकारी एवं जवानों ने अपना सैंपल जमा करा दिया है। राजधानी के अन्य क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों और जवानों के सैंपल लेने का सिलसिला जारी है।