जगदलपुर। कोरोना संक्रमण काल में लोगों को हर तरह से सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की है, ऐसे में बरती जाने वाली लापरवाही भला कैसे क्षमा के योग्य हो सकती है। आज जबकि हर कदम पर खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में एटीएम एक बेहद संवेदनशील केंद्र में शामिल है, वहां पर बरती जाने वाली लापरवाही लोगों को मौत के मुंह में धकेलने जैसी है। यही वजह है कि बस्तर कलेक्टर ने सात बैंक प्रबंधन को नोटिस जारी कर दिया है और उनके शाखा प्रबंधकों को जमकर फटकार भी लगाई है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया है। इसी कड़ी में बस्तर कलेक्टर ने एटीएम में सेनेटाईजर की व्यवस्था नहीं होने पर बैंक प्रबंधकों को नोटिस जारी कर दिया है। शहर के सात अलग-अलग बैंक, जिनमें एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक के प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है। बैंक द्वारा संचालित एटीएम में सेनेटाईजर एवं हाथ धुलाने की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिए गये हैं। व्यवस्था नहीं करने की स्थिति में आईपीसी की धारा 267, 269, 270 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
अलर्ट: सेनेटाइज नहीं हुआ एटीएम….. सात बैंक प्रबंधन को नोटिस….. कलेक्टर ने लगाई जोरदार फटकार
Leave a comment