विशाखापट्नम। विशाखापट्टनम के पॉलिमर कंपनी में हुए गैस रिसाव में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। विजाग के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, प्लांट में फंसे सभी लोगों को निकाल लिया गया है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और कई गांव खाली कराए गए हैं। लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। शुरुआती रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि हादसा पॉली विनाइल क्लोराइड गैस (या स्टायरिन हो सकती है) के रिसाव के कारण हुआ। रिसाव की शुरुआत गोपालपट्टनम स्थित एलजी पॉलिमर से देर रात करीब 2ः30 बजे हुई। गैस के रिसाव के कारण फैक्ट्री कंपाउंड में मौजूद सैकड़ों लोग फंस गए और या तो बेहोश हो गए या सांस लेने में तकलीफ हुई।
नगर निगम प्रशासन पानी ब्लोअर के माध्यम से गैस के प्रभाव को कम करने की कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक सेवाओं को फिलहाल रोक दिया गया है। लोगों से घरों में रहने और मास्क (पानी में गीला करने के बाद) का उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है। इसके साथ ही गोपालपट्टनम के इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घरों के दरवाजे तोड़कर लोग बाहर निकाले जा रहे हैं। दो दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।