रायपुर। तेलंगाना से प्रवासी मजदूरों की एक और खेप आज शाम राजधानी पहुंची है। ये लोग ओड़िशा के सफर पर पैदल निकले हुए हैं। कुल 40 मजदूर जो मूल रूप से ओड़िशा प्रांत के निवासी हैं, रोजगार के लिए तेलंगाना गए हुए थे। बताया जा रहा है कि जिस कंपनी ने उन्हें काम के लिए ओड़िशा के कोरापुट से तेलंगाना बुलाया था, लाॅक डाउन की वजह से कंपनी वालों ने इन मजदूरों के लिए ना ही भोजन की व्यवस्था की और ना ही इनके ठहरने का इंतजाम किया, उल्टे इन्हें भगा दिया।
बेबस मजदूर लाॅक डाउन की वजह से कुछ दिनों तक तेलंगाना में ही दिन काटते रहे, लेकिन भोजन की व्यवस्था नहीं होने की वजह से इन 40 मजदूरों ने पैदल सफर करना तय किया और आज राजधानी पहुंचे। रायपुर के लोक निर्माण ब्रिज के पास इतनी बड़ी तादाद में इन मजदूरों को देखकर प्रशासन को तत्काल सूचित किया गया, ताकि शहर में किसी तरह की अव्यवस्था ना फैले।