नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, हालात को देखते हुए सरकार ने 4 मई से 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया है। बावजूद इसके मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। इसी बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 35 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अब तक सीआईएसएफ के 35 जवानों को पॉजिटिव पाया गया है। इनमें से 11 को मुंबई हवाई अड्डे पर तैनात किया गया था, 11 दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में ड्यूटी कर रहे थे, 3 दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात थे और 2 मुंबई बंदरगाह पर तैनात थे। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3390 मामले सामने आए हैं, साथ ही 1273 मामले ठीक भी हुए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 29.36 प्रतिशत हो चुकी है। देश में 216 जिले ऐसे हैं जिनमें कोई मामला सामने नहीं आया है, 42 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 28 दिन से कोई मामला नहीं मिला है। जबकि 29 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 21 दिन से कोई मामला नहीं मिला है। 36 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 14 दिन से कोई मामला नहीं मिला है और 46 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 7 दिन से कोई मामला नहीं मिला है।
इसके साथ ही भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56,342 हो गई है इसमें 37916 सक्रिय मामले, 16539 ठीक ध् डिस्चार्ज, 1886 मौतें और 1 माइग्रेट शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।