नई दिल्ली। दसवीं और बारहवीं की शेष परीक्षाओं के लिए सीबीएसई ने नई समय सारणी घोषित कर दी गई है। इससे पहले भी सीबीएसई ने शेष परीक्षाओं को संपादित करने का प्रयास किया था, लेकिन न्यायालयीन आदेश पर परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब नई तारीखें घोषित की गई हैं, जिस पर किसी तरह की आपत्ति नहीं आई है। इस घोषणा के मुताबिक सीबीएसई 1 जुलाई से 15 जुलाई तक कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सिर्फ उन्ही विषयों पर परीक्षा होगी जिन विषयों के पेपर छूट गए थे। इसके पहले मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को घोषणा की थी कि इंजीनियरिंग संकाय में प्रवेश के लिए जेईई-मेन्स परीक्षा 18-23 जुलाई तक होगी जबकि मेडिकल संकाय में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी।