छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया आज बाल-बाल बच गये। अचानक बदले मौसम के बीच आकाशीय बिजली उनके बंगले में गिर गयी। हादसे के वक्त मंत्री शिव डहरिया अपने कार्यालय में ही बैठे थे। जहां मंत्री बैठे थे, वहां से महज 50 फीट की दूरी पर ये आकाशीय बिजली गिरी है। इस हादसे में जोरदार आवाज के साथ अचानक से बंगले में तेज बिजली गिरी। आवाज इतनी जोरदार थी कि पूरे बंगले में हड़कंप मच गया। हालांकि खुशकिस्मति की बात ये रही कि इसमें कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
आकाशीय बिजली की वजह से बंगले में लगा इलेक्ट्रिक सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गया, वहीं तमाम बिजली उपकरण भी पूरी तरह से जल गया। बंगले और आफिस की एलईडी, फ्रिज, एसी भी इस दौरान जल गये। मंत्री शिव डहरिया की शादी का आज सालगिरह भी है। उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि
“मैं आफिस में था, तभी अचानक जोरदार गरज और चमक के साथ बिजली गिरी, खुशकिस्मति की बात ये रही कि कुछ नुकसान नहीं हुआ, हालांकि बिजली की सप्लाई बंद हो गयी है और कुछ उपकरण खराब हो गये हैं। ईश्वर की कृपा रही कि कुछ भी अनहोनी नहीं हुई, नहीं तो मैं जहां बैठा था, वहां से सिर्फ 50-60 कदम की दूरी पर ये बिजली गिरी है”