पंजाब। पंजाब में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लैन क्रैश हो गया है। नवाशहर जिले के चुहाड़पुर में आज मिग-29 के क्रैश होने की खबर सामने आई है। हालांकि, पायलट ने प्लेन क्रैश होने से पहले अपनी जान बचा ली। पायलट एमके पांडे की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है।
मिग-29 के क्रैश होने की खबर पाकर आस-पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। वायुसेना को पूरे हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर आ रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज सुबह 11 बजे आसमान से आग का गोला गिरता दिखाई दिया। लोग खेत की ओर भागे और देखा कि वहां एक विमान गिरा हुआ और उसमें विस्फोट हो रहा है। विस्फोट के कारण खेत में आग भी लग गई। तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
वहीं, अधिकारियों का कहना है कि यह इलाका भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है और पठानकोट, आदमपुर समेत कई एयरबेस आस-पास हैं। आमतौर पर ट्रेनिंग के लिए मिग-29 का संचालन होता रहता है। संभावना जताई जा रही है कि आज भी ट्रेनिंग के दौरान मिग-29 में तकनीकी खराबी आई होगी और प्लेन क्रैश हो गया होगा।