रायपुर। कोरोना लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। प्रदेश के चार जिलों में कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर जीएसटी की टीम ने दबिश दी है। राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, कोरबा और खरसिया के ठिकानों पर जीएसटी की कार्रवाई जारी है।
जानकारी के मुताबिक इंद्रमणि ग्रुप के मालिक का नाम सुनील अग्रवाल है. इनके ग्रुप में बड़े पैमाने पर कर चोरी की शिकायत पर जीएसटी की टीम छापेमार कार्रवाई की है। खबर के मुताबिक इंद्रमणि फर्म में बड़े पैमाने पर कर चोरी की शिकायत पर जीएसटी की टीम ने दबिश दी है। रायपुर में तेलीबांधा क्षेत्र में इंद्रमणि फर्म है, जहां कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि शेष तीन जिलों में कार्रवाई चल रही है वो ठिकाने भी इंद्रमणि फर्म का ही है। जीएसटी के सभी बड़े अधिकारी चारों ठिकानों पर मौजूद हैं, जांच के बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना नजर आ रही है। फिलहाल इस मामले में जीएसटी के अधिकारियों ने कोई भी अधिकारिक जानकारी देने से इंकार कर दिया है। केवल जांच हेतु पहुंचा जाना बताया जा रहा है।