रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की आज अचानक उनके बंगले में तबियत ख़राब हो गई। जिसके बाद उन्हें तत्काल नरायणा अस्पताल उपचार के लिए ले जाय गया. हॉस्पिटल द्वारा जारी किये गये मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक जब अजीत जोगी को हार्ट अटैक आया तब वे गार्डन में घूमते हुए गंगा इमली खा रहे थे। इस दौरान वे अचानक बेहोश हो गये थे।
वही खबर मिलते ही राहुल गांधी, सीएम बघेल, पीएल पुनिया, समेत रमन सिंह धरमलाल कौशिक सभी ने जोगी की धर्मपत्नी डॉ. रेणु जोगी को फ़ोन कर स्वास्थ्य की जानकारी ली और जल्द ही ठीक होने की कामना की.
राहत की इस बड़ी खबर के साथ कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत में अब काफी सुधार नजर आने लगा है। हालांकि जोगी का उपचार डाॅ. सुनील खेमका के निर्देशन में अब भी आईसीसीयू में जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री जोगी की बिगड़ी तबीयत की पहली खबर के साथ ही ’’ग्रेंड न्यूज’’ ने पल प्रतिपल नजर बनाए रखा और लगातार खबरों को प्रकाशित भी किया। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी से फोन पर चर्चा की और उन्हें आश्वस्त किया कि पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है और हर तरह की मदद के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी से कहा कि उन्हें किसी बात के लिए ना तो संकोच करने की आवश्यकता है और ना ही चिंता करने की जरूरत है।