रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने को किसान हितैषी बताते हुए एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है जिसमें प्रदेश के लाखों किसानों को लॉक डाउन के बावजूद राहत मिलेगी ।प्रदेश सरकार ने किसानों को अंतर राशि देने का निर्णय लिया है जो कि इसी मई के माह से ही जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि किसानों की राहत राशि 2 किश्तों में होगी जिसमें पहली किश्त मई माह में होगी जिसमें सरकार 350 रुपये किसानों के खाते में सीधे देगी । इससे प्रदेश 18 लाख 34 हज़ार किसान लाभान्वित होंगे ।
वहीं दूसरी किश्त सरकार जुलाई-अगस्त के माह में देगी ।कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि लॉकडाउन के समय में व्यवसाय जहां बुरी स्थिति में है ,वहीं किसानों को राहत देने और खेती संबंधित कार्य मे कोई बाधा उत्पन्न न हो इसमे मदद मिलेगी 2 किश्तों में होगा राशि का भुगतान होगा।
किसानों को सामान्य धान के लिए 1815 रुपए और ग्रेड-1 के लिए 1835 रुपए की दर से भुगतान करना पड़ा। इस हिसाब से किसानों को 665 और 685 रुपए की अंतर राशि दी जाएगी। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि लॉकडाउन के कारण प्रदेश में उद्योग-व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है, ऐसे में अंतर राशि मिलने से किसानों को आगामी खेती के काम को सुचारू रूप से जारी रखने में भी मदद मिलेगी। धान की दूसरी किस्त जुलाई-अगस्त में दी जाएगी।