रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की अचानक बिगड़ी तबीयत की पहली खबर ग्रेंड न्यूज में प्रकाशित होते ही राजधानी सहित पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। इसकी खबर मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल अमित जोगी से फोन पर चर्चा की और उन्हें ढांढ़स बंधाया कि किसी भी तरह की चिंता की आवश्यकता नहीं है। वे स्वयं और पूरी सरकार हर स्थिति के लिए तैयार है, किसी तरह के संकोच की आवश्यकता नहीं है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईश्वर से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की। उन्होंने बकायदा ट्वीट कर अपनी कामना को जाहिर किया। महज एक घंटे के अंतराल के बाद एक सुखद खबर आई कि पूर्व सीएम जोगी की कमजोर पड़ी धड़कन में सुधार आने लगा है और सामान्य होने की दिशा में हैं। हालांकि ऐहतियात के तौर पर उन्हें आईसीसीयू में वेंटिलेटर पर ही रखा गया है। इस तरह से सीएम बघेल की ईश्वर से की गई कामना ने रंग दिखाया और पूर्व सीएम जोगी की सेहत में कुछ सुधार नजर आया।
पूर्व विधायक एवं पूर्व सीएम जोगी के पुत्र अमित जोगी ने कहा था कि उनके पिता को इस वक्त दुआओं की जरूरत है, और दुआएं काम भी आईं। पूर्व सीएम जोगी का उपचार कर रहे डाॅ. सुनील खेमका और पारिवारिक चिकित्सक डाॅ. ए. फरिश्ता ने भी इस बात की पुष्टि की है कि जोगी की तबीयत में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ होने में अभी वक्त लगेगा।