दिल्ली. टिक टॉक चीन के द्वारा बनाया गया एप्लीकेशन को बैन करने की मांग की गयी है । युथ मे टिक टॉक ट्रेंड मई होने के कारण इसके यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। टिक टॉक में अश्लीलता दर्शाने के साथ ही देखने वाले लोगों में भी लगातार इजाफा हुआ है। इसी कारण वश भारत मे फिर से टिक टॉक को बैन करने की मांग उठाई जा रही है। भारत में टिक टॉक बैन को लेकर ट्विटर पर टॉप ट्रेंड किये जा रहे है। लोग कह रहे हैं कि भारत अभी भी सुरक्षित हाथों में है।
दरअसल भारत और पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जूझ रही है। यह वायरस चीन से ही निकला है। जिसे अब ‘चाइनीज़ वायरस’ कहा जा रहा है। भारत में चीन के खिलाफ भावनाएं उभर रही हैं। भारत में टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी उठने लगी है। देश में कुछ ही घंटों में ही टिक टॉक को बैन करने को लेकर अब तक 16 हजार से भी अधिक ट्वीट्स किए जा चुके हैं। शनिवार सुबह से ही यह ट्विटर पर ट्रैंड कर रहा हैं।
पहले भी बैन की उठ चुकी है मांग:
इससे पहले भी नवंबर 2019 में हीना दरवेश ने मुंबई हाई कोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी जिसमें कहा गया था कि यह ऐप अपराधों और मौतों का कारण बन रहा है। टिक टॉक पर पिछले साल मद्रास हाई कोर्ट ने प्रतिबंध लगा दिया था, जिसे बाद में हटा लिया गया।
TikTok पर मंडराया खतरा, इन कारणों से भारत में बैन करने की उठ रही मांग…पढ़िए पूरी खबर
Leave a comment