रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की हालत काफी ज्यादा नाजुक हो चुकी है। कार्डियक अरेस्ट के बाद उपचार में जुटे चिकित्सकों ने उन्हें स्थिर तो कर लिया लेकिन सिटी स्कैन में मस्तिष्क में गंभीर सूजन ने चिकित्सा टीम की चिंता को बढ़ा दिया हैं। अस्पताल प्रबंधन ने बताया है कि इस वक्त पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में है। बीते देर शाम तक वे लोगों को पहचान पा रहे थे, लेकिन रात में उनकी स्थिति ज्यादा बिगड़ गई है।
बता दें कि शनिवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री जोगी को गंभीर कार्डियक अरेस्ट हुआ था। जब वे अस्पताल लाए गए थे, उनकी धड़कने बिल्कुल शांत अवस्था तक पहुंच चुकी थी, लेकिन चिकित्सकों की तत्परता ने उनकी धड़कन और साँसों को सामान्य कर लिया।
चिकित्सकों के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट के बाद मस्तिष्क में कुछ देर तक ऑक्सीजन नही पहुँचा, जिसकी वजह से मस्तिष्क का सिटी स्कैन करने पर इस बात की पुष्टि हुई है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के मस्तिष्क में गंभीर सूजन है। हालांकि चिकित्सक उनके मस्तिष्क की सूजन कम करने की कवायदों में है, लेकिन आने वाले 48 घंटे उनकी सेहत को लेकर बेहद अह्म बताया जा रहा है।
बिग ब्रेकिंग: पूर्व सीएम जोगी कोमा में…. अस्पताल प्रबंधन ने की पुष्टि….. 48 घंटे बेहद ज्यादा अह्म
Leave a comment