रायपुर। देश के कई राज्यों से पैदल गंतव्य के लिए रवाना हुए मजदूरों के राजधानी पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छग की सीमा में प्रवेश करने वाले मजदूरों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शनिवार को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया था। इस निर्देश के मुताबिक सभी जिला कलेक्टर को कहा गया है कि पैदल सफर पर निकले मजदूर चाहें वे किसी भी राज्य के हों, उनके भोजन, विश्राम और उन्हें सरहद तक छोड़ने की व्यवस्था की जिम्मेदारी कलेक्टर की होगी। इस पर तत्काल प्रभाव से काम भी शुरू हो चुका है।
इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर एक और बड़ा निर्णय हुआ है। इस निर्णय में ट्रक मालिकों, यूनियन और विधायक विकास उपाध्याय ने एक बड़ा जिम्मा उठाया है। इस निर्णय के मुताबिक राजधानी पहुचने वाले मजदूरों को उनके राज्य की सीमा तक अपनी ट्रकों से पहुंचाया जाएगा। उनके भोजन की भी व्यवस्था की गई है और लंगर के सेवादारों द्वारा मजदूरों को भोजन कराया जा रहा है।