रायपुर। राजनीति में परस्पर एक दूसरे के धूर विरोध माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और नंदकुमार साय के बीच चाहे जितनी भी दूरियां हों, लेकिन इस वक्त जब पूर्व सीएम जोगी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं, तो वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकुमार साय उनके स्वस्थ होने की कामना लिए महामृत्युंजय का जाप करने में लग गए हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता साय ने कहा कि वे इस महामंत्र का जाप तब तक करेंगे, जब तक अजीत जोगी पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर नहीं लौट जाते।
भाजपा नेता साय ने बताया कि उन्होंने अमित जोगी से फोन पर चर्चा की है और कुशलक्षेम जानने के बाद कहा कि वे लगातार महामृत्युंजय का जाप कर रहे हैं, चिंता की आवश्यकता नहीं है। वहीं ग्वालियर महाराज और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी फोन पर अजीत जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
बता दें कि जब अजीत जोगी को छग के प्रथम मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा गया, तो पहले नेता प्रतिपक्ष के तौर पर नंदकुमार साय ही लगातार उन्हे चुनौती देते रहे। इसके बाद से इन दोनों ही नेताओं को एक-दूसरे का घोर प्रतिद्वंदी साबित कर दिया गया, लेकिन आज विपरीत समय में साय ने उस प्रतिद्वंतता को पीछे छोड़कर मानवीयता का परिचय दिया है और पूर्व मुख्यमंत्री जोगी के स्वस्थ होने की कामना से महामृत्यंजय जाप कर रहे हैं।