रायपुर। जिला अस्पताल के गार्ड की रैपिड टेस्ट में कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर सामने आने के बाद उसे तत्काल आइसोलेट कर दिया गया हैं। हालांकि रैपिड टेस्ट की असफलताओं की वजह से फिलहाल उसे पाॅजिटिव नहीं माना जा सकता। इसकी पुष्टि के लिए उसका आरटी-पीसीआर किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आज शाम तक आ जाएगी। इसके बाद ही तय हो पाएगा कि वास्तविकता क्या है।
छग के वर्तमान स्थिति की बात की जाए तो अब तक कुल 59 मरीज कोरोना ग्रसित हुए हैं, जिनमें से 43 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने के साथ ही इन्हें 14 और दिनों तक अपने घरों पर ही क्वारेंटाइन रहने की हिदायत देकर घर भेजा जाता है, जिसमें से ज्यादातर लोगों ने इस समय सीमा को पूरा भी कर लिया है।
राजधानी एम्स में अब केवल 16 कोरोना एक्टिव मरीज ही शेष हैं, जिनका उपचार जारी हैं। एम्स प्रबंधन के मुताबिक इन सभी की स्थिति बेहतर है, और जल्द ही इन लोगों की घर वापसी भी हो जाएगी।