रायपुर। बीते करीब 40 दिनों तक लाॅक डाउन की वजह से राज्य की आर्थिक गतिविधियों पर पूरी तरह विराम लगा रहा। करीब सप्ताहभर पहले आर्थिक गतिविधियों को कुछ हद तक छूट देकर संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई है, इससे प्रदेश के लोगों में भी एक विश्वास जगा है। यह सब केंद्र के दिशा-निर्देश पर ही संचालित हो रहा है।
इन बातों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को एक पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा है। इस पत्र में उन्होंने प्रदेश के आर्थिक गतिविधियों को पुनः संचालित करने और संबल देने के लिए 30 हजार करोड़ प्रदान किए जाने का आग्रह किया है, जिसमें से 10 हजार करोड़ तत्काल प्रदान किए जाने का अनुरोध शामिल है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ट्वीट कर इस बात को जाहिर किया है। उनका मानना है कि यदि केंद्र सरकार तत्काल 10 हजार करोड की आर्थिक मदद छग सरकार को देती है, तो इससे राज्य की आर्थिक गतिविधियों को संचालित करने में काफी मदद मिलेगी। इस लाॅक डाउन की वजह से प्रदेश जिस आर्थिक नुकसान को झेल रहा है, उससे हर वर्ग प्रभावित हुआ है।
बहरहाल देखने वाली बात यह है कि केंद्र सरकार इस अनुरोध पर कब तक अपनी मुहर लगाती है। वैसे प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकार के अनुरोध को मंजूरी देते हुए 4 ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है और पहली ट्रेन सोमवार सुबह गुजरात से छग पहुंचेगी।